वाराणसी आ रहे सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, दो दिन रूट डायवर्जन, जान लें पुलिस का ट्रैफिक प्लान 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश वाराणसी आ रहे हैं। इसको लेकर 16 और 17 जनवरी को वाराणसी के विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। 

16 जनवरी का रूट डायवर्जन 


- मैदागिन से गोदौलिया नो ह्वीकल जोन रहेगा। 
 

- गोदौलिया से श्री काशी विश्वनाथ धाम की ओर जाने वाले सभी वाहनों को शाम 6 बजे से पांडेयपुर हवेली रामापुरा की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। 
 

- पड़ाव/सूजाबाद की तरफ से शहर में आने वाले समस्त मालवाहक वाहनों का संचालन दोपहर तीन बजे से बंद रहेगा। वाहनों को रामनगर की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। 
 

- पड़ाव/सूजाबाद की तरफ से शहर में आने वाले सभी चार पहिया वाहनों का आवागमन शाम पांच बजे से बंद रहेगा। सभी वाहनों को रामनगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। 
 

- टेंपो ट्रवेलर व टूरिस्ट वाहन नमो घाट पर प्रतिबंधित रहेंगे। उन्हें बसंता कॉलेज की तरफ एवं पानी टंकी रेलवे मैदान में पार्क किया जाएगा। 

17 जनवरी का डायवर्जन 
 

- रिंग रोड फेज-2 से चंदौली से वाराणसी की तरफ समस्त चार पहिया वाहनों का आवागमन सुबह 8 बजे से बंद रहेगा।

Share this story