भगवान सूर्य के आराधना का महापर्व डाला छठ की हुई शुरुआत, महंगाई की मार से फल विक्रेता परेशान

nnjjhjhj
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भगवान सूर्य के आराधना का महापर्व डाला छठ की शुरुआत हो गई है। वहीं महंगाई की मार अब त्योहारों पर भी दिखने लगा है। छठ पर्व में फलों की खरीदारी आज और कल है। जिसको देखते हुए जहां एक तरफ फलों की दुकानें सज धज कर तैयार हैं, तो वहीं दूसरी तरफ महंगाई की मार के कारण ग्राहक ही बाजार से गायब है। जिससे दुकानदार काफी चिंतित हैं। 

FF

वहीं दुकानदार द्वारा बताया गया कि पहले जहां फलों की खरीदारी के लिए मार्केट में चहल पहल हुआ करती थी, वहीं अब सन्नाटा पसरा हुआ है। महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोग फल खरीदने में भी कतरा रहे हैं। महंगाई के कारण हम लोगों की रोजी-रोटी पर भी बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है। ग्राहक आएंगे नहीं तो समान बिकेगा नहीं। 

DD

दुकानदार ने बताया कि हम लोग माल लाकर दुकान में सजाए हैं फिर भी हमारा मूलधन नहीं निकल पा रहा है और अब ऐसा लग रहा है कि हमारा मूलधन वह भी डूब जाएगा।

GTY

X

XX

FF

RR

FF

FF

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story