Chhath puja 2023 :  कल दोपहर से गंगा घाटों की ओर नहीं जाएंगे वाहन, छठ पूजा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने लगाई पाबंदी 

chhath
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रविवार को गंगा घाटों की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। लोक आस्था के महापर्व डाला छठ की व्रती महिलाएं रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी। इस दौरान घाटों की ओर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ेगा। इसके मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार की दोपहर दो बजे के बाद घाटों की तरफ जाने वाले रास्तों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। 

पुलिस के अनुसार सामने घाट, रविदास घाट, नगवां, अस्सी घाट, केदार घाट, दशाश्वमेध घाट, सिंधिया घाट, राजघाट, नमोघाट समेत गंगा के अन्य घाटों की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। पाबंदी सोमवार की सुबह उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने तक लागू रहेगी। दरअसल, डीएम व पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। उसमें यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यह व्यवस्था लागू की गई। 

अधिकारियों ने घाटों का निरीक्षण भी किया था। सभी थानेदारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि रविवार दोपहर दो बजे के बाद वाहन घाटों की तरफ न जाएं। वहीं उन मार्गों पर वाहन भी न खड़े हों, ताकि जाम की स्थिति न पैदा होने पाए। सभी एडीसीपी, एसीपी, एसओ को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 

टीआई क्षेत्र में रहेंगे भ्रमणशील
एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि 19 नवंबर की दोपहर बाद से यातायात व्यवस्था सामान्य होने तक और 20 नवंबर की सुबह सभी सभी ट्रैफिक इंस्पेक्टर को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। यातायात संचालन की व्यवस्था ऐसी बनाएंगे कि कहीं जाम न लगने पाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story