बनारस में आज इन स्थानों पर मिलेगी सस्ती प्याज, जानिये लोकेशन
वाराणसी। टमाटर के बाद प्याज की कीमतें अब आसमान छूने लगी हैं। त्योहारों के सीजन में प्याज की बढ़ी कीमतों ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। ऐसे में शासन स्तर से लोगों को सस्ता प्याज उपलब्ध कराने की पहल की गई है। एनसीसीएफ की ओर से जिले में विभिन्न स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिये सस्ते दर पर प्याज की बिक्री की जा रही। रविवार को भी 10 स्थानों पर मोबाइल वैन से 25 रुपये किलो की दर से प्याज की बिक्री की जाएगी।
जानिये कहां-कहां बिकेगी प्याज
- पांडेयपुर में नई बस्ती, मारुका माता मंदिर के पास
- अनावाला लालपुर, जानकी विद्या मंदिर स्कूल के पास
- नियार बाजार बस स्टैंड के पास
- आदमपुर में रिंग रोड के पास
- पहड़िया मंडी के गेट नंबर एक
- अर्दली बाजार में बिग बाजार के पास
- बच्छांव में बजरंग बली मंदिर के पास
- चौबेपुर मेन चौराहा के पास
- रामनगर पीएसी के पास
- मीरापुर बसही
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।