चौबेपुर : डुबुकिया गांव के खेत में मिली लाश मवैया के सूरज की थी, हुई शिनाख्त

choubepur

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकियां गांव के खेत में सोमवार सुबह जिस अज्ञात युवक की लाश मिली थी उसकी शिनाख्त हो गई। परिवारवालों ने उसकी पहचान सूरज उर्फ टोनी (30) के रूप में की। वह सारनाथ थाना क्षेत्र के मवैया के रहनेवाले पप्पू राम का बेटा था। 

मृतक की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि उसका पति सूरज पहड़िया में एक ठेकेदार के अंडर में सेंटरिंग का काम करता था। उसकी शादी सात साल पहले हुई थी और उसके दो बेटे हैं। सूरज उर्फ टोनी ही परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी मौत से परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा हैं। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

गौरतलब है कि सुबह आदित्य सिंह उर्फ गोलू के खेत में लाश मिली थी। उसके सिर पर चोट के निशान थे। उसके शव के पास देसी शराब की शीशी और उसकी चप्पल मिली थी। उसकी हत्या कर लाश फेंके जाने की आशंका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने का इंतजार है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story