चौबेपुर : रामलीला मैदान के पास संदिग्ध हालात में पलम्बर की लटकती मिली लाश

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के व्यासपुर गांव निवासी लालता कुमार (35) की शुक्रवार की भोर में संदिग्ध हालात में रामलीला मैदान के पास फांसी पर लटकती लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और पंचानामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकार जांच कर रही है। इस मामले में उसके परिवार वालों ने कोई आपत्ति नही दर्ज कराई है।
बताया जाता है कि गांव वालों ने सुबह पांच बजे के लगभग गोकुलपुर बनवा के रामलीला मैदान के पास लालता की फांसी के फंदे से लटकती हुई लाश देखी। उनकी सूचना पर भीड़ जुट गई। फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। लालता पेशे से पलम्बर था। लालता की शादी अंजू से हुई है।
उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं। ग्रामीणों के अनुसार आत्महत्या का कारण गृह कलह हो सकता है। लालता की मौत के बाद पत्नी अंजू देवी की हालत बदहवासों जैसी थी। थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।