रामनगर की रामलीला में पात्रों का हुआ चयन, चंदौली के अथर्व बनेंगे श्रीराम, जगतपुर के आदित्य बनेंगे लक्ष्मण, जानिए कब से शुरू होगा प्रशिक्षण

ramnagar ramleela
WhatsApp Channel Join Now
संवाददाता- राकेश सिंह

वाराणसी। विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला शुरू होने में अभी समय है, लेकिन अभी से ही किरदारों का चयन शुरू हो चुका है, पिछले कई दिनों से किरदारों के लिए तलाश रविवार को समाप्त हो गई।

रामनगर किले में रामलीला के मुख्य स्वरूपों की भूमिका हेतु बच्चों का चयन किया गया। रामनगर किले में रविवार की शाम कुंवर अनंत नारायण सिंह की उपस्थिति में मुख्य स्वरूपों के चयन के लिए द्वितीय स्वर परीक्षा का आयोजन किया गया। किले के जवाहिरखाने के ऊपर खुले छत पर आयोजित इस स्वर परीक्षा में वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर आदि जिलों के 25 बच्चों ने भाग लिया। इन बच्चों से श्लोक, मानस की चौपाइयां सुन कर इनकी आवाज और कंठ की मिठास परखी गई। इसके बाद कुँवर की सहमति के बाद पांच बच्चों के चयन पर अंतिम मुहर लगी। 

चयन के मुताबिक मारूफपुर चंदौली के अथर्व पांडेय श्रीराम की भूमिका निभाएंगे। जगतपुर वाराणसी के आदित्य मिश्रा को सीता की भूमिका के लिए चयनित किया गया। प्रह्लादघाट वाराणसी के देवराज त्रिपाठी भरत की भूमिका के लिए सही विकल्प मिले तो लक्ष्मण की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी गोधना चंदौली के सूरज पाठक को मिली। वहीं शत्रुध्न की भूमिका मे विषेसरपुर मिर्ज़ापुर के ओम उपाध्याय दिखेंगे। 

23 बच्चों ने लिया था भाग

बता दें कि बीते आठ जुलाई को आयोजित स्वर परीक्षा में 23 बच्चों ने भाग लिया था। लेकिन किसी के भी नाम पर अंतिम फैसला नही लिया जा सका था। इसलिए दूसरे दौर की स्वर परीक्षा रविवार को आयोजित की गई और योग्यतम बच्चों के नाम पर कुंवर अनंत नारायण सिंह ने अपनी सहमति जता दी। स्वर परीक्षा के दौरान रामलीला व्यास रघुनाथ दत्त, संपत राम, रामलीला ट्रस्ट के मंत्री जे पी पाठक मौजूद थे। 

चयनित सभी बालक 15 वर्ष से कम आयु के हैं। अब प्रथम गणेश पूजन के बाद इनका लगभग दो महीने चलने वाला प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। प्रथम गणेश पूजन का आयोजन आगामी 24 जुलाई को मुहूर्त के अनुसार सायं चार बजकर 50 मिनट से छह बजे के बीच होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story