मालवीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य चंद्रमणि सिंह राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए नामित, 37 मानदंडों पर खरा उतरने पर मिलता है अवार्ड
रिपोर्टर – ओमकारनाथ
वाराणसी। मालवीय इंटर कालेज बच्छांव के प्रधानाचार्य डा. चंद्रमणि सिंह को राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। 37 मानदंडों पर खरा उतरने पर शिक्षकों को यह पुरस्कार दिया जाता है। चंद्रमणि सिंह से 37 बिंदुओं पर आनलाइन जानकारी मांगी गई थी। उन्होंने इसे भरकर भेज दिया है। राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए उनके नामित होने से विद्यालय के गुरुजनों, छात्र-छात्राओं व शुभचिंतकों में उत्साह है।
डा. सिंह ने बताया कि कुल 37 बिंदुओं पर जानकारी ऑनलाइन मांगी जाती है। इन 37 बिंदुओं को पूरा करते है। उन्होंने बताया कि इसके तहत 15 साल का अनुभव हुआ 3 साल तक लगातार 90 फीसद रिजल्ट का होना अनिवार्य है, वही शिक्षक इसके लिए नॉमिनेशन भर सकता है। सभी बिंदुओं को भरने के बाद चार स्तर पर इंटरव्यू किया जाता है। प्रथम स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इंटरव्यू होता है। उसके बाद मंडलायुक्त की अध्यक्षता में इंटरव्यू होता है। इसमें संयुक्त शिक्षा निदेशक भी रहते हैं। उसके बाद निर्देशक की अध्यक्षता में तीसरा और प्रमुख सचिव शिक्षा के अध्यक्ष में चौथा व अंतिम इंटरव्यू किया जाता है उसके बाद नाम की घोषणा होती है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय के सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं बिजली की जगह सौरऊर्जा का इस्तेमाल करते हैं। विद्यालय का परिसर भी हरा भरा रखा गया है। यहां तमाम तरह के फूल भी लगाए गए हैं। उन्होंने लाइव आधुनिकीरण की बात भी बताई। कहा कि लाइव को पूरी तरह से संगमरमर पत्थर लगाकर तैयार कराया गया है और स्पीड की जगह हम लोग गैस का प्रयोग करते हैं। आय आधारित राष्ट्रीय परीक्षा में भी हमारे विद्यालय के सबसे ज्यादा छात्र उत्तीर्ण हुए। यहां स्मार्ट क्लास के लिए प्रोजेक्टर भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सोलर से 18 से 19 हजार रुपए बिजली का बिल हर महीने आता था लेकिन, सोलर पैनल लगने के बाद बिजली की जरूरत ही समाप्त हो गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।