चंदौली के फहद शेख ने सारनाथ की किशोरी का किया अपहरण, पुलिस ने तीन दिन में ढूंढ निकाला

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। थाना सारनाथ की पुलिस टीम ने एक सफल ऑपरेशन में वांछित अभियुक्त फहद शेख को गिरफ्तार किया और अपहृता को सुरक्षित बरामद किया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के दिशा-निर्देश में की गई, जिसमें गुमशुदा लोगों की बरामदगी और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

पुलिस ने मंगलवार देर रात रसूलगढ़ रेलवे क्रॉसिंग के पास मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुगलसराय थाना अंतर्गत दुलहीपुर के रहने वाले फहद शेख, को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने 17 वर्षीय अपहृत किशोरी को भी सकुशल बरामद किया। 

इस मामले में सोमवार को किशोरी की मां ने सारनाथ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री 26 अक्टूबर की रात लगभग 08:20 बजे घर से बिना बताए चली गई। इसके बाद घर के आस-पास, रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर खोजने के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला। इस आधार पर थाना सारनाथ में मु0अ0सं0-0494/2024, धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसकी जांच एसआई शैलेन्द्र कुमार द्वारा की जा रही थी।

आरोपी की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में एसआई शैलेन्द्र कुमार, कांस्टेबल रामवीर, कांस्टेबल पप्पू कुमार शाह, महिला कांस्टेबल पूजा कुमारी और महिला कांस्टेबल सुप्रिया शामिल रहे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story