राजघाट पुल से गंगा में कूदा चंदौली का युवक, एनडीआरएफ कर रही तलाश
वाराणसी। राजघाट पुल से शनिवार को चंदौली के युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने आदमपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस एनडीआरएफ की मदद से युवक की तलाश कर रही है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के खजूरगांव निवासी 20 वर्षीय युवक बबलू यादव शनिवार की सुबह घर से निकला था। दोपहर में वह राजघाट पहुंच गया। उसने राजघाट पुल की रेलिंग पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा दी।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए। पुलिस ने एनडीआरएफ को घटना की जानकारी दी। एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।