चंदौली को मिलेगा आधुनिक बस अड्डा, एयरपोर्ट जैसा होगा लुक, 22 करोड़ की लागत से नए साल में शुरू होगा निर्माण कार्य
चंदौली। जिले के परिवहन ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए चंदौली में आधुनिक सुविधाओं से लैस एयरपोर्ट जैसा नया बस अड्डा बनने जा रहा है। प्रस्तावित बस स्टेशन और डिपो की डिज़ाइन तैयार हो चुकी है। यह निर्माण लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
4.5 एकड़ में बनेगा अत्याधुनिक बस अड्डा
नया बस अड्डा जिले के मुख्यालय के पास 1.552 हेक्टेयर (करीब 4.5 एकड़) जमीन पर विकसित किया जाएगा। निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था सी एंड डीएस (C&DS) को सौंपी गई है। अधिकारियों के अनुसार, नए साल से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
अब तक चंदौली में नहीं था अपना बस अड्डा
अभी चंदौली जिले में परिवहन निगम का कोई आधिकारिक बस स्टेशन नहीं है। चंदौली डिपो की बसें वाराणसी के गोलगड्डा बस अड्डे पर खड़ी की जाती हैं।
डिपो की 53 बसों का संचालन कैंट बस अड्डे से किया जाता है। इस स्थिति को देखते हुए लंबे समय से अपने बस अड्डे की जरूरत महसूस की जा रही थी।
भूमि चयन से लेकर डिजाइन तैयार होने तक की प्रक्रिया पूरी
पिछले वर्ष ही बस अड्डा निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि चिह्नित कर परिवहन निगम को उपलब्ध करा दी गई थी। इसके बाद 28 नवंबर को यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक प्रभुनारायण सिंह ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया था और डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) में आवश्यक संशोधन के निर्देश दिए थे।
डिज़ाइन तैयार, जल्द भेजी जाएगी संशोधित डीपीआर
चंदौली डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि बस स्टेशन और डिपो की डिजाइन अब पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि “अगले सप्ताह संशोधित डीपीआर को विभागीय स्तर पर भेज दिया जाएगा। इसके बाद निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।”
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया बस अड्डा
अधिकारियों के अनुसार बस अड्डा एयरपोर्ट जैसा आधुनिक और आकर्षक लुक वाला होगा। इसमें यात्रियों के लिए विशाल वेटिंग हॉल, पार्किंग की उत्कृष्ट व्यवस्था, हाई-टेक टिकट काउंटर, बसों की मेंटेनेंस और पार्किंग के लिए आधुनिक डिपो, हर सुविधा युक्त शौचालय जैसी सुविधाएँ शामिल की जाएँगी। नए बस स्टेशन के बनने से चंदौली जिले की परिवहन सेवा को बड़ा लाभ मिलेगा और यात्रियों को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।

