चंदौली इंडिया गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह का आरोप, जनता को भ्रमित करने के लिए दिखाया जा रहा गलत एग्जिट पोल

Veerendra Singh
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चंदौली लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने एग्जिट पोल को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि जनता को भ्रमित करने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है। 

चंदौली इंडिया गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो इस समय अफवाहें उड़ रही है वह बिल्कुल निराधार हैं। जो एग्जिट पोल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा दिखाया जा रहा है, उसके जरिए जनता को भ्रमित किया जा रहा है। 

वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हम मीडिया से रिक्वेस्ट करते हैं कि वह सच्चाई दिखाएं और कल होने वाली मतगणना में सभी मीडिया कर्मियों के द्वारा सही मतगणना दिखाई जाए और सच्चाई सबके सामने उजागर की जाए। कहा कि मीडिया सबसे बड़ा हथियार है और सच्चाई ही मीडिया दिखाती है। 

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हम चुनाव आयोग से भी रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि सच्चाई पर ध्यान दें और सही तरीके से जांच करके मतगणना कराई जाए। बीजेपी 400 पर का नारा दे रही है, वह सिर्फ जनता के बीच अफवाह पैदा कर रही है। कहा कि इस चुनाव में भाजपा पूरी तरह से हार रही है 40 से 50 सीट से अधिक नहीं जीतने वाली है। इंडिया गठबंधन पर सभी जनता ने विश्वास जताया है और हर पोलिंग बूथ पर इंडिया गठबंधन को वोट मिला है। वीरेंद्र सिंह के मुताबिक, जनता इस बार बदलाव चाहती है और इंडिया गठबंधन को जीताना चाहती है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story