BHU ट्रामा सेंटर में नौकरी लगवाने के नाम पर पौने पांच लाख लेकर हुआ चंपत, अब मुकदमा दर्ज कर ढूंढ रही पुलिस  

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। न्यायालय के निर्देश पर छित्तूपुर के रहने वाले राधेश्याम विश्वकर्मा की शिकायत पर मोहित कुमार श्रीवास्तव निवासी ओम निवास श्रीनाथ नगर पारा रामलीला मैदान लखनऊ के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित ने खुद को ट्रामा सेंटर में उच्च प्रशासनिक अधिकारी बताकर बीएचयू ट्रामा सेंटर में नौकरी लगवाने के नाम पर राधेश्याम से पैसा लिया था। 

राधेश्याम विश्वकर्मा का आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाले छोटेलाल पटेल के मकान में आरोपित मोहित कुमार श्रीवास्तव रहता था। खुद को बीएचयू ट्रामा सेंटर में उच्च प्रशासनिक पद पर कार्यरत बताता रहा। जन सेवा के नाम पर कई लोगों की नौकरी बीएचयू ट्रामा सेंटर में लगवा देने की बात करता था। राधेश्याम के बेटे प्रिंस कुमार विश्वकर्मा को बीएचयू में नौकरी दिलवाने के बारे में बात की। आरोपित के झांसा में आकर राधेश्याम विश्वकर्मा ने जनवरी-फरवरी 2023 में अलग-अलग किस्तों में 4,77,000 रुपये दिए। इसके बाद जून में कागज की सारी औपचारिकता पूरी होने के बाद नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। 

नले

इस बीच 10 जून की रात्रि में अपना सारा सामान लेकर धीरे से कमरा छोड़कर फरार हो गया। जल्दीबाजी में उसका सारा डॉक्यूमेंट कमरे में ही छूट गया था। इसके साथ अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। राधेश्याम खोजते हुए उसे ट्रामा सेंटर पहुंचे, तो पता चला कि वह यहां काम नहीं करता था। राधेश्याम को विश्वास में लेने के लिए 5 लाख का एचडीएफसी बैंक का चेक भी दिया था। राधेश्याम के अलावा जिस मकान में रहता, उसके मालिक छोटेलाल पटेल के साला की नौकरी लगवाने के नाम पर 6,66,292 रुपये ठग लिए। उनको भी डेढ़ लाख रुपये का चेक दिया था।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story