फर्जी नंबर प्लेट लगाकर 5 लाख 70 हजार का कटवाया चालान, पकड़ा गया चालक

WhatsApp Channel Join Now

डाफी टोल प्लाजा पर ट्रक मालिक ने पकड़ा खेल

चालक की हुई धुनाई फिर किया पुलिस के हवाले

वाराणसी। डाफी टोल प्लाजा पर रविवार को फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर दूसरों के ट्रकों का चालान कराने का खेल पकड़ में आया। इस खेल को ट्रक मालिक ने खुद पकड़ा और उस चालक को पुलिस के हवाले किया जो फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर लाल बालू ले जा रहा था। पुलिस चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।

ट्रक मालिक सराजुद्दीन रविवार की शाम अपने सहयोगियों के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचा। इस दौरान ट्रक चालक सोनभद्र की तरफ से लाल बालू लोड करके आया। टोल प्लाजा पर पहुंचते ही सेराजुद्दी के खाते से पैसा कट गया। इतने में सराजुद्दीन टोलकर्मियों की मदद से ट्रक चालक को पकड़ लिया। पकड़ा गया ट्रक चालक रोहित कुमार यादव आजमगढ़ के दीदारगंज के खरसहन गांव का निवासी है। बताया जाता है कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के जुझारपट्टी के रहने वाले सराजूद्दीन 12 चक्का ट्रक मुंबई में चलवाते है। जिसका नंबर यूपी 50 बीटी 4762 है। इसी गाड़ी का फर्जी नंबर प्लेट लगाकर फास्ट टैग बनाकर यूपी 83 टी 7914 के चालक ने फर्जी फासटैग के सहारे 570000 का टैक्स कटवा दिया। सभी चालान डाफी टोल प्लाजा से हुए। जानकारी होने पर सराजुद्दीन रविवार की शाम अपने सहयोगियों के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचा।

इस दौरान ट्रक चालक सोनभद्र की तरफ से लाल बालू लोड करके आया। टोल प्लाजा पर पहुंचते ही खाते से पैसा कटते ही सराजुद्दीन टोल कर्मियों की मदद से ट्रक चालक को पकड़ लिया। मौके पर चालक की जमकर धुनाई हुई। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस आरोपित चालक के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज के साहरे धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई  कर रही है।
 

Share this story