अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने की समीक्षा, पुलिस विभाग के काम को सराहा, दिए निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के ले संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस विभाग के काम को सराहा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को और प्रभावी तरीके से काम करने के निर्देश दिए। 

vns

मीटिंग में अत्याचार उत्पीड़न योजना, पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शादी अनुदान, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, वृद्धावस्था पेंशन, स्पॉन्सरशिप, वृद्धाश्रम, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, मछली पालन जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इन योजनाओं के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति के लाभार्थियों को मिले लाभ की जानकारी प्राप्त की गई।

श्री रावत ने सभी विभागों के कार्यों पर संतुष्टि जताई और विशेष रूप से पुलिस विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि व्यस्तता के बावजूद पुलिस विभाग ने अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार से संबंधित मामलों में शत-प्रतिशत समयबद्ध लाभ सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा, "सरकार और हम सभी गरीबों के कल्याण के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं, जिसमें सभी की सहभागिता सराहनीय है।"

बैठक में पुलिस विभाग के राजेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप निदेशक (सूचना) डॉ. सुरेंद्रनाथ पाल, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्योग अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


 

Share this story