वाराणसी में शुरू हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, सुरक्षा और विकास पर चर्चा, प्रदर्शनी में काशी के शिल्प का प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में वाराणसी के होटल ताज के दरबार हाल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग मंगलवार की सुबह 11 बजे शुरू हुई। महत्वपूर्ण बैठक में यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीएम भाग ले रहे हैं। इसमें भाजपा शासित चारों राज्यों में विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा होगी। होटल ताज में काशी के 10 जीआई उत्पादों की प्रदर्शनी लगी है। गृहमंत्री और मुख्यमंत्री उत्पादों का अवलोकन करेंगे। 

vns

बैठक में सदस्य राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रत्येक राज्य से दो वरिष्ठ मंत्री, मुख्य सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं। साथ ही केंद्र सरकार के भी वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हो रहे हैं। बैठक का उद्देश्य राज्यों के बीच सहयोग, समन्वय और साझा मुद्दों के समाधान पर विचार-विमर्श करना रहा। परिषद के मंच पर कानून-व्यवस्था, सीमा विवाद, जल संसाधन, बुनियादी ढांचे के विकास, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक-आर्थिक विकास से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी।

मीटिंग स्थल पर जीआई उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जो आकर्षण का केंद्र है। जीआई विशेषज्ञ डॉ. रजनीकांत ने बताया कि काशी के 10 जीआई उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसका अवलोकन गृहमंत्री और चारों राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे। इससे यहां के शिल्पकारों व कारीगरों के लिए अद्भुत क्षण होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की वोकल फॉर लोकल की पहल को सराहा। इसके लिए पीएम को धन्यवाद दिया।

Share this story