केंद्रीय वित्त आयोग की टीम ने काशी का किया दौरा, विकास और नवाचारों का लिया जायजा, बनारसी परिधानों के संरक्षण को म्यूजियम खोलने का दिया सुझाव

वाराणसी। 16वें केंद्रीय वित्त आयोग की 15 सदस्यीय टीम ने गुरुवार को वाराणसी का भ्रमण किया। आयोग के चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में यह दल शहर की विभिन्न विकास परियोजनाओं, सांस्कृतिक विरासतों और सामाजिक योजनाओं का गहन निरीक्षण करने पहुंचा। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कमिश्नर एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आयोग अध्यक्ष और सदस्यों का स्वागत किया।
काशी विश्वनाथ धाम और सेवा कार्य
दौरे की शुरुआत श्री काशी विश्वनाथ धाम से हुई, जहां आयोग के सदस्यों ने बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन-पूजन किया। इसके बाद धाम परिसर में चल रहे कॉरिडोर निर्माण कार्यों की जानकारी ली। धाम स्थित मुमुक्ष भवन में रह रहे वृद्धजनों को आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा सामग्री वितरित की गई।
ओडीओपी और बनारसी बुनकरों से संवाद
आयोग का अगला पड़ाव रहा चौकाघाट स्थित पनाया का ओडीओपी केंद्र, जहां बनारसी सिल्क उद्योग की विस्तृत जानकारी ली गई। सदस्यों ने बनारसी साड़ी, स्टूल, दरी और अन्य हस्तनिर्मित उत्पादों की बुनाई प्रक्रिया को नजदीक से देखा। खास बात यह रही कि उन्हें 250 वर्ष पुराने ज़री के काम वाली ऐतिहासिक बनारसी साड़ियों का भी अवलोकन कराया गया। आयोग के सुझाव पर प्रबंधन ने जल्द ही बनारसी परिधानों के संरक्षण के लिए म्यूजियम खोलने की बात कही।
गांवों में विकास कार्यों का अवलोकन
पिंडरा ब्लॉक के ग्राम सभा रसूलपुर में आयोग के सदस्यों ने अमृत सरोवर, ग्राम सचिवालय और स्वच्छता योजनाओं का निरीक्षण किया। ग्रामवासियों से बातचीत के दौरान आयोग को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, प्लास्टिक निस्तारण व अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी मिली। जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर के औचित्य और स्थानीय विकास में उसके योगदान की भी विस्तृत जानकारी दी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोग के सदस्यों ने वहां पौधारोपण भी किया।
खेल अधोसंरचना की समीक्षा
सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए आयोग ने वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, तरणताल, टेनिस कोर्ट और एथलेटिक्स ट्रैक जैसी आधुनिक खेल सुविधाओं का जायजा लिया। इन परियोजनाओं में हुए नवाचार और सुधारों की सराहना की गई।
नमो घाट का भ्रमण
दौरे के अंत में आयोग ने नमो घाट का निरीक्षण किया, जहां घाट विकास, जनसुविधाएं और स्वच्छता को लेकर तैयार की गई व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया के साथ सदस्य अमिता पनगढ़िया, अन्नी जार्ज माथव, मनोज पांडा, पुष्पांजलि पांडा, सौम्या कांति घोष, रित्विक पांडे, राहुल जैन, राघवेंद्र सिंह, कुमार विवेक, आशुतोष अवस्थी, अभय मित्तल और निकिता जैन सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।