सीडीओ ने कौशल विकास योजनाओं की समीक्षा की, गैरहाजिर रहे प्रशिक्षक, संस्थाओं को नोटिस 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सीडीओ हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में मंगलवार को मीटिंग हुई। इसमें दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न प्रशिक्षण परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान अनुपस्थित प्रशिक्षकों की संस्थाओं को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। 

नले

बैठक में व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा संचालित एसएसडीएफ (SSDF) योजना तथा माध्यमिक विद्यालयों में चल रही प्रोजेक्ट प्रवीण योजना के अंतर्गत कार्यरत प्रशिक्षण प्रदाताओं की उपस्थिति दर्ज की गई। उन प्रशिक्षण प्रदाताओं को चिन्हित किया गया जो बैठक में अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने ऐसे संस्थानों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत वर्ष 2023-24 के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी प्रशिक्षणार्थियों का शत-प्रतिशत सेवायोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि प्रशिक्षण का वास्तविक लाभ युवाओं को मिल सके।

वर्ष 2024-25 में संचालित योजनाओं के अंतर्गत प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा प्रशिक्षण केन्द्रों पर आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता की लगातार निगरानी हेतु जिला समन्वयक एवं जिला प्रबंधक को निर्देशित किया गया। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रशिक्षणार्थियों को उपयुक्त संसाधनों के साथ गुणवत्तापरक प्रशिक्षण प्राप्त हो। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि कुछ जॉब रोल्स की वैधता समाप्त हो गई है, जिसके कारण नवीन बैचों की स्वीकृति में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस संदर्भ में मिशन कार्यालय को आवश्यक पत्राचार कर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

मीटिंग में जिला समन्वयक राधिका त्रिपाठी, जिला प्रबंधक अभिषेक सिंह, जय कृष्ण श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात पाल और अन्य प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Share this story