डीआरएम आफिस के कर्मियों से सीबीआई ने की पूछताछ, भ्रष्टाचार के आरोप में सीनियर डीईएन पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
वाराणसी। भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार सीनियर डीईएन सत्यम कुमार सिंह पटेल के करीबियों पर सीबीआई ने कार्रवाई तेज कर दी है। टेंडर दिलाने के लिए घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार सीनियर डीईएन से जुड़े मामले में सीबीआई लखनऊ की टीम ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के दो कर्मचारियों से पूछताछ की है।
सीबीआई ने इन दोनों कर्मचारियों को लखनऊ बुलाकर उनसे पूछताछ की और जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए। वहीं, निलंबित सीनियर डीईएन के करीबी और देवरिया के एक ठेकेदार ने भी सीबीआई के लखनऊ दफ्तर में अपना बयान दर्ज कराया है।
सीनियर डीईएन पर आरोप है कि उन्होंने चार करोड़ रुपये के टेंडर में दो लाख रुपये की घूस मांगी थी, जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया। इसके अलावा, सीबीआई टीम ने सीनियर डीईएन के चुनार स्थित आवास और फ्लैट पर छापेमारी कर कागजात भी बरामद किए हैं। इस मामले में सीबीआई की जांच जारी है, और संबंधित लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।