कैटरमैन पहुंचा काशी, ई-क्रूज से गंगा की सैर करेंगे सैलानी
वाराणसी। काशी यात्रा पर आने वाले सैलानी और काशीवासी अब ई-क्रूज से गंगा की सैर करेंगे। ई-क्रूज कैटरमैन वाराणसी पहुंच चुका है। जल परिवहन के अधिकारियों ने इसकी जांच की। वहीं इसके संचालन को लेकर मंथन किया गया। क्रूज का संचालन नमोघाट से रामनगर तक करने की तैयारी है।
गंगा को प्रदूषणमुक्त रखने के लिए सीएनजी बोट का संचालन किया जा रहा है। वहीं गंगा में ई-क्रूज चलाने की भी तैयारी है। इसी क्रम में ई-क्रूज कैटरमैन वाराणसी पहुंचा है। सोमवार की रात करीब आठ बजे ई-क्रूज वाराणसी पहुंचा। जल परिवहन विभाग के अधिकारियों की टीम ने क्रूज का निरीक्षण किया। इस दौरान उसमें मौजूद सुविधाओं आदि का अवलोकन किया। इसके अलावा संचालन समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। क्रूज का संचालन किसी निजी कंपनी को सौंपा जा सकता है।
दरअसल, काशी विश्वनाथ कारिडोर बनने के बाद काशी में सैलानियों की संख्या काफी बढ़ी है। वहीं अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। अयोध्या आने वाले सैलानी काशी जरूर आएंगे। ऐसे में काशी में पर्यटकों की संख्या और बढ़ सकती है। सैलानी गंगा विहार करते हैं। ऐसे में प्रशासन तैयारी में जुटा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।