गंगा की लहरों पर रफ्तार भरेगा कैटामरैन क्रूज, अगस्त से संचालन की उम्मीद, संगीत के बीच घाटों की सुंदरता निहार सकेंगे सैलानी

वाराणसी। कैटामरैन क्रूज का संचालन गंगा की लहरों पर किया जाएगा। अगस्त माह से इसका संचालन शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल गंगा का जलस्तर कम है, लेकिन मानसून सीजन में जलस्तर बढ़ेगा। उसके बाद क्रूज का संचालन किया जाएगा। गंगा की लहरों पर संगीत के बीच सैलानी कैटामरैन क्रूज से घाटों की सुंदरता को निहार सकेंगे।
दरअसल, क्रूज को चलाने की तारीख पहले अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई थी, लेकिन टेंडर प्रक्रिया और तकनीकी समस्याओं के चलते इसके संचालन में देरी हुई। हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक से संचालित डबल इंजन के इस क्रूज में 50 आसानी से बैठ सकेंगे। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गंगा में यह पांचवा क्रूज होगा।
गंगा की लहरों पर संगीत के बीच कैटामरैन से सैलानी घाटों की सुंदरता को निहार सकेंगे। इस दौरान डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर घाटों के इतिहास और उसके अतीत व महत्व के बारे में जान सकेंगे। पहले क्रूज का संचालन नमो घाट से रविदास घाट तक किया जाएगा।
पहला प्रयोग सफल होने के बाद कैथी स्थित मार्कडेंय धाम और चुनार तक चलाया जा सकता है। इसकी पूरी रूपरेखा पहले से ही तैयार कर ली गई है। अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के मुताबिक, इलेक्ट्रिक से संचालित यह क्रूज पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है। महाकुंभ के दौरान क्रूज को चलाकर इसका ट्रायल किया जा चुका है।