काशी विद्यापीठ के छात्रों और फूल विक्रेताओं से मारपीट मामले में कई नामजद व अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
वाराणसी। सिगरा थाना अंतर्गत काशी विद्यापीठ के छात्रों व फूल विक्रेताओं के मारपीट मामल्वे में पुलिस ने कई नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें फूल विक्रेता व छात्र दोनों गुट के लोग शामिल हैं।
काशी विद्यापीठ के छात्रों व फूल विक्रेताओं से मारपीट के बाद किसी भी तरफ से तहरीर न मिलने पर पुलिस ने खुद ही मुकदमा लिखा है। इसमें करीब आधा दर्जन नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक सिगरा के अनुसार दोनों पक्ष के लगभग एक दर्जन नामजद व इतने ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।