वाराणसी लोकसभा प्रत्याशी कोली शेट्टी के खिलाफ केस दर्ज, महिला प्रस्तावक ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, कहा – चोरी से ...
वाराणसी। वाराणसी लोकसभा सीट से पहला नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी कोली शेट्टी पर शुक्रवार को भेलूपुर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। युग तुलसी पार्टी के प्रत्याशी कोली शेट्टी शिवकुमार के खिलाफ प्रस्तावक बनी महिला ने धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज कराया है।
भेलूपुर थाना क्षेत्र के सोनारपुरा की रहने वाले रमेश कुमार की पत्नी मंजू देवी ने शिवकुमार पर धोखाधड़ी और धमकाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, महिला मंजू देवी ने आरोप लगाया है कि उनका देवर मेष साहनी नाव चलाता है। महेश को एक आदमी मुमुक्ष भवन के पास मिला। उसने खुद को गोरक्षा समिति का मालिक बताया। उसने महेश को गोरक्षा के लिए अपनी समिति में शामिल करने को कहा, तो वह भी गो-सेवा के लिए तैयार हो गई। इसके बाद उसने उनके आधार कार्ड की कॉपी समिति में सदस्य बनाने के लिए ली। इस दौरान उसने एक कागज पर हस्ताक्षर भी करा लिया।
मंजू देवी ने बताया कि उन्हें अपने देवर से जानकारी मिली कि कोली शेट्टी ने उन्हें अपने लोकसभा चुनाव के नामांकन के लिए उनका नाम प्रस्तावक के रूप में लिखा है, जबकि मैं उक्त व्यक्ति को न तो जानती हूं, और न ही प्रस्तावक के तौर पर अपने हस्ताक्षर की और न ही कचहरी गई। उसने धोखे से आधार कार्ड लिया और चुनाव के लिए प्रयोग किया।
इस दौरान जब वह अपना आधार कारफ वापस लेने गईं, तो शेट्टी ने जानमाल की धमकी देते हुए भगा दिया। साथ ही कहा कि जो करना है, कर लो कॉपी नहीं देंगे। पुलिस ने तहरीर के बाद लोकसभा प्रत्याशी एक खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।