एपेक्स हॉस्पिटल के मालिक और उनके बेटे समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के अमरा खैरा चक में पटेल समिति की जमीन पर बनी चहारदीवारी और कमरे को जेसीबी से गिराने के आरोप में एपेक्स हॉस्पिटल के मालिक डॉ. संतोष कुमार सिंह, उनके बेटे डॉ. स्वरूप सिंह और राजेंद्र सिंह के खिलाफ समिति के अध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया है।
लहरतारा के रहने वाले लल्ला सिंह पटेल विकास समिति स्थित अमरा खैरा चक के अध्यक्ष है। समिति के लोगों का आरोप है की 20 जनवरी से हमलोग निर्माण करा रहे थे। पटेल विकास समिति की जमीन के बगल में दक्षिण तरफ एपेक्स हस्पिटल भिखारीपुर के मालिक डॉक्टर सन्तोष कुमार सिंह और उनके उनके पुत्र डॉ. स्वरूप सिंह पटेल का भी प्लाट है। वह भू माफिया हैं और निरीह लोगों को डरा- धमकाकर जमीन कब्जा करते हैं।
बाद में जमीन की प्लाटिंग कर धन अर्जित करते हैं। इन लोगों ने बगल की जमीन पर राजेंद्र सिंह निवासी कुशहा, मिर्जापुर के द्वारा प्लाटिंग कराया है। तभी से इन लोगों की समिति के जमीन पर गलत निगाह है। यह लोग अन्य लोगों के सहयोग से समिति के जगह पर कब्जा करना चाह रहे हैं। बीती रात इन लोगों ने जेसीबी से समिति के मकान, चहारदिवारी को जबरदस्ती ढहा दिया। सुबह मौके पर समिति के लोग गए तो लोगो ने बताया कि पटेल विकास समिति का नाम लेकर काफी गाली गलौज भी दे रहे थे। समिति के लोगों ने पुलिस से आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रोहनिया थाने पर सुशील कुमार पटेल, लल्ला सिंह की तहरीर पर धमकी और चहारदीवारी तोड़ने का मुकदमा दर्ज हुआ है।

