बीएचयू में मारपीट मामले में भगत सिंह और आईसा कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा 

CV
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुए छेड़खानी मामले को लेकर रविवार को विरोध करने के दौरान हुए मारपीट के मामले में लंका पुलिस ने भगत सिंह छात्र मोर्चा और आईसा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लंका थाने में एबीवीपी कार्यकर्ताओं की शिकायत पर लंका थाने में 17 नामजद और 1 के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

FF
दरअसल रविवार को भगत सिंह और आइसा कार्यकर्ताओं ने अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी, सीएम योगी सहित एबीवीपी के खिलाफ नारेबाजी किया। जिसको लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आपत्ति दर्ज करवाया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राजनैतिक और संगठन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भगत सिंह छात्र मोर्चा और आईसा के बाहरी कार्यकर्ता हिंदुत्व विरोधी नारे लगा रहे थे। इस दौरान नारों पर आपत्ति व्यक्त करने पर मारपीट शुरू कर दिया। जिसमे एबीवीपी संगठन से जुड़ दो छात्राएं घायल हो गई। FF

एबीवीपी कार्यकर्ताओ मारपीट की शिकायत वाराणसी के लंका थाने की पुलिस से किया। तो वही एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमे कुछ युवतियां बीएचयू प्रॉक्टोरियल की महिला टीम के साथ धक्का मुक्की कर रही है। विडियो लेकर दावा किया गया कि आईसा और भगत सिंह छात्र मोर्चा से संगठन से जुड़ी हुई है। वही दूसरी ओर एबीवीपी से जुड़ी छात्राओं से मारपीट के मामले में पुलिस ने आईसा और भगत सिंह छात्र मेर्चा से जुड़े 17 नामजद कार्यकर्ताओं और 1 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

M

GTG

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story