वाराणसी से हल्दिया तक चलेंगे कार्गो जहाज, जल परिवहन को मिलेगी रफ्तार, माल ढुलाई होगी आसान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगा में जल परिवहन को रफ्तार मिलेगी। वाराणसी से हल्दिया के बीच 6 कार्गो जहाज चलेंगे। इससे माल की ढुलाई सस्ती और आसान होगी। वहीं गंगा में व्यापारिक गतिविधियां परवान चढ़ेंगी। 

राष्ट्रीय जलमार्ग – 1 को मॉडर्न जलमार्ग बनाने की तैयारी है। वाराणसी से चलने वाले जहाज बिहार के रास्ते 1390 किलोमीटर की दूरी तय कर हल्दिया तक जाएंगे। जहाजों का परिचालन शुरू होने से सामान की ढुलाई तेज, सस्ती और अधिक सुरक्षित होगी। विश्व बैंक के सहयोग से यह परियोजना विकसित की जा रही है। 

जिले में बनेगा मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क
जिले में एक आधुनिक फ्रेट विलेज यानी मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाने की योजना है। यह पार्क 150 एकड़ में बनेगा। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार वाराणसी से हल्दिया तक जल परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। पटना के रास्ते हल्दिया तक कार्गो सेवा शुरू होगी।

Share this story