सावधान ! नोटों पर रंग लगा तो बैंक नहीं करेगा स्वीकार, रंग खेलते समय रखें ध्यान
वाराणसी। इस बार भी रंगोत्सव का पर्व होली आपको कैशलेस होकर ही खेलनी होगी। दरअसल आरबीआई ने नई करेंसी को साफ और स्वच्छ रखने के लिए क्लीन नोट पॉलिसी को कड़ाई से लागू करने के निर्देश जारी किये हैं। इस पॉलिसी के तहत पेन से लिखे या रंगे हुए या फिर गंदे नोट अब बैंक में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आरबीआई ने इस बाबत सख्त दिशा-निर्देश जारी किये हैं। लिहाजा, होली और अबीर-गुलाल खेलते समय इस बात को ध्यान में रखिए कि नोटों पर रंग न लगे अन्यथा बैंक रंग लगे नोटों को लेने से इंकार कर सकता है।
जी हां, अगर आप होली के रंग में रंगने जा रहे हैं और आपके नोट पर होली का रंग लग जाता है तो बैंक इन नोटों को नहीं लेगा। इसका मतलब होली का रंग आपकी जेब की चमक को फीकी कर सकता है। इसलिए सावधान रहे और जब होली खेलने जाएं या होली के रंग में पड़ोसी को रंगने जाएं तो कैशलेस होकर जाएं। बैंकर्स का कहना है कि आरबीआई ने क्लीन नोट पॉलिसी (सीएनटी) जारी कर रखा है। बाजार में स्वच्छ मुद्रा का चलन ही इस पॉलिसी का उद्देश्य है।
आरबीआई ने सभी बैंकों को इस पॉलिसी की गाइडलाइन जारी करते हुए इसके नियमों का पालन करने और कराने के आदेश भी दे रखे हैं। इस पॉलिसी के तहत कोई भी बैंक अब उन नोटों को स्वीकार नहीं करेगा, जिन पर पेन से लिखा हुआ होगा या फिर नोट पर किसी तरह का रंग लगा हुआ होगा। बैंकर्स का कहना है कि यह बात आम लोगों को जानकारी होने के बावजूद लापरवाही बरती जाती है। इसलिए आरबीआई ने इस मामले में कड़ाई बरतने के निर्देश दिए हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।