मिर्जामुराद में बाइक सवार को टक्कर मारते भाग निकली कार, हालत गंभीर
May 1, 2023, 20:32 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के नागेपुर के पास सोमवार की शाम कार की टक्कर से बाइक सवार युवक राजबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

राजबहादुर खरसोद गांव का निवासी बताया गया है। लोगों का कहना है कि बाइक सवार गलत दिशा से जा रहा था। इसी दौरान सामने से आई कार उसकी बाइक में जबर्दस्त टक्कर मारते हुए भाग निकली। दुर्घटना देख आसपास के लोग पहुंचे। भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर खजुरी चौकी इंचार्ज पहुंचे।
पुलिस की सूचना रपर एम्बुलेंस पहुंची। इसके बाद उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया। इधर, पुलिस बाइक सवार को टक्कर मारनेवाले कार की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घायल युवक की हालत गंभीर है।

