वाराणसी में मनबढ़ों ने कार मैकेनिक को मारी गोली, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, पांच टीमें लगीं 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शिवपुर के सुद्धिपुर बाईपास के पास आपसी विवाद में मनबढ़ों ने कार मैकेनिक को गोली मार दी। गोली मैकेनिक के कंधे पर लगी। उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलास कर रही है। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। 

डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि सोनू सोनकर कार मैकेनिक का काम करता है। मंगलवार की रात वह अपने किसी ग्राहक की कार लेकर जा रहा था। उसके साथ उसके दो साथी और थे। डीसीपी ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में सामने आया है कि सुद्धिपुर बाईपास के पास एक स्विफ्ट कार पहुंची। ओवरटेक करने का प्रयास किया। 

इसी दौरान दोनों वाहन सवारों में गालीगलौज के बाद स्विफ्ट सवार एक व्यक्ति ने फायर कर दिया। गोली सोनू सोनकर के कंधे पर लगी। उसे तत्काल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं।

Share this story