महाकुंभ के दौरान सर्विलांस कैमरे से कैंट रेलवे स्टेशन की होगी निगरानी, आगमन-निकास व सर्कुलेटिंग एरिया पर नजर 

varanasi cant
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान काशी में भी श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ेगी। ऐसे में रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है। कैंट रेलवे स्टेशन की निगरानी के लिए 220 सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों के जरिये आगमन व निकास द्वार के साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया पर नजर रखी जाएगी। वहीं भीड़ और सफाई व्यवस्था की भी निगरानी होगी। 

कैंट रेलवे स्टेशन की निगरानी के लिए वर्तमान में 90 कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा महाकुंभ की भोड़ के मद्देनजर 130 कैमरे और लगाने का प्रस्ताव है। इसमें से 50 कैमरे स्टोर में हैं। उन्हें इंस्टाल करने की तैयारी कर ली गई। 80 नए कैमरे मंगाए जाएंगे। 25 दिसंबर तक स्टेशन पर हाई रिज्योल्यूशन कैमरे इंस्टाल कर लिए जाएंगे। 

स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि भीड़ को ध्यान में रखते हुए तैयारी की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जा रहा है। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में जगह-जगह इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story