कैंट : नदेसर में पुलिस का छापा, देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट एसपीपी डा. अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में सोमवार की रात दोपहर फोर्स ने नदेसर क्षेत्र में छापा मारकर अनैतिक देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान चार लड़कियां और एक पुरूष के पकड़े जाने की सूचना है। आरोपितों से पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया गया। मौके से पश्चिम बंगाल के नम्बर वाली एक कार बरामद हुई है। इसके अलावा कई अपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली है। पुलिस के छापे की इस कार्रवाई से हड़कम्प मचा है। 

sex raicate

बताया जाता है कि पीडब्लूडी आफिस के बगल में अभिलाषा नगर कालोनी में काफी दिनों से देह व्यापार का धंधा हो रहा था। आसपास के लोग रोज नये-नये लोगों को वाहनों से आते और नई-नई लड़कियों के आने-जाने को लेकर संदेह में थे।

लोगों को जब इसकी पक्की जानकारी होने पर पुलिस अधिकारी को सूचना दी। इसके बाद सोमवार की देर रात एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी के साथ इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकान्त और नदेसर चौकी प्रभारी शिवानंद सिसोदिया की टीम ने छापा मारा। मौके से मौके से 4 युवती और एक युवक पकड़े गए हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने उनका चालान कर दिया।

 

Share this story