माफिया अतीक को शेर बतानेवाले नम्बर टेकर को कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार

arested

वाराणसी। प्रयागराज में अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग और उसके कब्र पर तिरंगा चढ़ाने के बाद अब उसे शेर बताया गया है। अतीक को शेर बताने वाला युवक प्रयागराज में नंबर टेकरी करता है और बस संचालक बताया जा रहा है। उसे नदेसर के गड़हिया पोखरा स्थित उसके घर से कैंट पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार किया है।

वाराणसी में नदेसर के गड़हिया पोखरा निवासी मो. आलम उर्फ मोनू पहलवान ने अपने फेसबुक आईडी पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें उसने लिखा कि ‘पिंजरे में कैद शेर का शिकार किया है कभी खुले शेर का शिकार करना। तुम्हारी नस्लें तक तबाह हो जाएंगी।’ स्टोरी में उसने अतीक और अशरफ की तस्वीर भी लगाई है। साथ ही दोनों का नाम लिखते हुए ‘रिप’ लिखकर रोने की इमोजी लगाया है। 

इसका स्क्रीन शॉट एक यूजर ने कमिश्नरेट पुलिस को भेजते हुए शिकायत कर दी। रात में ही हरकत में आई पुलिस ने मो. आलम को नदेसर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि वह प्रयागराज में नंबर टेकर है। पार्टनरशिप में बस भी चलवाता है। पुलिस ने शांति भंग में उसका चालान किया है। साथ ही उससे पूछताछ का जा रही है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story