मेरठ की घटना के विरोध में वाराणसी में कैंडल मार्च, अंबेडकर पार्क में दी गई श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मेरठ के सरधना क्षेत्र में एक महिला की निर्मम हत्या और उसकी मासूम बेटी के अपहरण की दिल दहला देने वाली घटना के विरोध में शुक्रवार को वाराणसी कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क में कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा, अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर पीड़िता को श्रद्धांजलि अर्पित की और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां और तख्तियां लेकर न्याय की आवाज बुलंद की। “दोषियों को फांसी दो”, “महिलाओं को सुरक्षा दो” जैसे नारों के साथ उन्होंने सरकार और प्रशासन का ध्यान इस जघन्य अपराध की ओर आकृष्ट कराया। वक्ताओं ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज को झकझोरने वाली हैं और यदि समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो अपराधियों के हौसले और बढ़ेंगे।

इस दौरान एडवोकेट राहुल राज ने कहा कि यह मामला केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा से जुड़ा है। उन्होंने मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए और उन्हें फांसी जैसी कठोर सजा दी जाए। साथ ही अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई करने की भी मांग उठाई गई, ताकि समाज में कड़ा संदेश जाए।

लोगों ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से उन्हें उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा भी मिलनी चाहिए। कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा में विकास चौहान, प्रमोद मौर्या, शुभम त्रिपाठी, मुकेश गिरी, अखिलेश कनोजिया, रामालखन साहनी, राहुल निषाद, सूरज साहनी, कुंदन कुमार, हर्ष सोनकर, सलमान सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Share this story