नियुक्ति पत्र लेने लखनऊ जाएंगे अभ्यर्थी, पुलिस आयुक्त ने रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण कर देखी तैयारी, दिए निर्देश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस भर्ती-2023 के तहत 848 अभ्यर्थियों (पुरुष-717, महिला-131) को लखनऊ में 15 जून को होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

vns

इन अभ्यर्थियों में वाराणसी से 581 पुरुष और 113 महिलाएं, बिहार से 128 पुरुष और 16 महिलाएं, तथा झारखंड से 8 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। अभ्यर्थियों की पुलिस लाइन में 14 जून को सुबह 10:00 बजे आमद होगी, और 10:30 बजे उनकी ब्रीफिंग की जाएगी। दोपहर 12:00 बजे 19 बसों के माध्यम से लखनऊ के लिए प्रस्थान होगा। प्रत्येक बस में एक उपनिरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। अभ्यर्थियों के लिए यात्रा, आवास, नाश्ता, भोजन सहित सभी व्यवस्थाओं का विशेष प्रबंध किया गया है।

vns

पुलिस आयुक्त ने 17 जून से शुरू होने वाले जॉइंट ट्रेनिंग कोर्स (जेटीसी) के लिए बैरक, मेस, परेड ग्राउंड, क्लासरूम आदि की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस लाइन में चल रहे वीआईपी लाउंज और अन्य निर्माण कार्यों में कमियों पर संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता, समयबद्धता और मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए।

vns

उन्होंने पुलिस लाइन परिसर को सुव्यवस्थित, हरियालीयुक्त, स्वच्छ और प्रेरणास्पद "स्मार्ट परिसर" के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) श्री शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त (लाइन) श्री प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन) श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) श्री ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा मानकों का पालन और सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए, ताकि अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण और नियुक्ति प्रक्रिया में किसी भी तरह की असुविधा न हो।

Share this story