कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़ेंगे करसड़ा प्लांट में लगे कैमरे, होगी निगरानी, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बुधवार को करसड़ा स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि प्लांट की कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने के साथ ही स्वच्छता सुनिश्चित की जाए। वहीं प्लांट में लगे सीसीटीवी कैमरों को सिगरा स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाए। 

नले

प्लांट के मुख्य गेट के पास भारी वाहनों की आवाजाही से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। नगर आयुक्त ने इसे सुधारने के लिए आरसीसी ढलाई एवं केसी ड्रेन का निर्माण कराने का निर्देश मुख्य अभियंता को दिया गया। कहा कि प्लांट के मुख्य गेट के दोनों ओर खाली भूमि पर पौधारोपण करने और बाउंड्री वॉल पर स्वच्छ सर्वेक्षण से संबंधित पेंटिंग करवाएं। प्लांट के कार्यालय कक्ष को व्यवस्थित करने, मुख्य द्वार पर डोर क्लोजर लगाने और वेंटिलेशन के लिए एग्जॉस्ट फैन लगाया जाए। 

नगर आयुक्त ने प्लांट परिसर में धूल न फैले, इसके लिए जल छिड़काव हेतु एक स्प्रिंकलर मशीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, फ्यूल ऐप के प्रबंधन हेतु श्री इंद्र विजय यादव को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया। उन्होंने पाथवे के किनारे बने नाले कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त थे। इनकी मरम्मत और सफाई सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। वेब्रिज मशीन और पूरे परिसर में लगे कैमरों को सिगरा स्थित कमांड सेंटर से जोड़ने हेतु आईटी मैनेजर (स्मार्ट सिटी) को निर्देशित किया गया।

करसड़ा प्लांट एवं रमना प्लांट के प्रबंधन हेतु आरके सिंह, अधिशासी अभियंता, को नोडल अधिकारी नामित किया गया। एनटीपीसी द्वारा लगाए गए फायर पंप मशीन की खराबी को तत्काल ठीक कराने, फायर टैंक सिस्टम तैयार करने एवं पोर्टेबल फायर पंप मशीन खरीदने के निर्देश दिए गए। जलकल विभाग को फायर टैंक सिस्टम के लिए समरसेबल पंप लगाने को कहा गया। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त इंद्रविजय यादव, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद निरंजन, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष पाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share this story