हैकिंग मामले पर गरमाई सियासत, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अखिलेश पर कसा तंज
Nov 1, 2023, 13:45 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। विपक्षी दलों के फोन हैकिंग मामले पर सियासत गरमाती जा रही है. जहां एक तरफ विपक्ष के द्वारा सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, तो वहीं सरकार की तरफ से लगातार विपक्ष पर तंज किया जा रहा है। वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने हैकिंग मामले को लेकर अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि अखिलेश यादव का मन हैक हो गया है। उनको मानसिक चिकित्सा के पास जाना चाहिए।
वही उन्होंने अयोध्या राम मंदिर को लेकर कहा कि सनातन धर्म को मानते वाले और निवास कर रहे हैं आज अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य गगन एवं भव्य रूपी मंदिर बंटा हुआ देखकर गदगद है। काशी विश्वनाथ की नगरी बाबा भोलेनाथ को मानने वाले लोग हर- हर महादेव के नारे लगाकर प्रसन्नचित हो रहे हैं। मथुरा में जबरदस्त विकास कार्य तेजी से चल रहा है मां विंध्यवासिनी का कॉरिडोर बन रहा है। नई चक्र जहां भगवान विष्णु का गिरा वहां पर विकास हो रहा है। विरासत के साथ-साथ अपनी धरोहर के साथ-साथ आर्थिक विश्व में भी उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था मिलियन डॉलर की इकोनामिक बनी इसके लिए हम काम कर रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाप्त होती हुई पार्टी है उसमें अंतिम कील ठोकने का कार्य अखिलेश यादव जी कर रहे हैं। उसी में जो तड़का लगाने वाला कार्य उसी में स्वामी प्रसाद मौर्य है। उनमें सत्ता की हवस उनके दिमाग में है और मन में सवार है कोई कुछ भी समझा देता है या बोल देता है ये वर्ड बोल दो ,तो वोट बढ़ जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।