कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सरकार के मिलावट के खिलाफ अभियान का किया समर्थन, विपक्ष पर बोला हमला
अनिल राजभर ने यूपी सरकार के मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को पूरे देश के लिए एक मिसाल बताया। उन्होंने कहा, "हमारा कर्तव्य है कि अपने समाज को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण दें।" साथ ही, उन्होंने एनकाउंटर को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधियों की रक्षा करने वाले विपक्ष के लोग अब दर्द महसूस कर रहे हैं। पहले यही लोग आरोप लगाते थे कि सरकार एक विशेष जाति को टारगेट कर रही है।
उपचुनाव को लेकर भी राजभर ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा, "हम 10 में से 10 सीटें जीतेंगे।" उन्होंने अवधेश प्रसाद के बेटे पर मुकदमे को लेकर कहा कि जो भी अपराध करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह सांसद का बेटा ही क्यों न हो।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।