कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने राहुल गांधी के बयानों पर किया पलटवार, कहा - नियम कानून सबके लिए एक समान है

Anil rajbhar
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी पहुंचे यूपी कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आप सभी जानते है कि कि काशी विश्वनाथ मंदिर में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। नियम कानून सबके लिए एक समान है। इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। 

कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि हम लोग भी जाते हैं तो अपना मोबाइल बाहर रखकर ही जाते हैं। मुख्यमंत्री जी भी जाते है तो अपना मोबाइल बाहर रखकर जाते हैं। यह तो नियम कानून है, इसका पालन करना चाहिए। राहुल गांधी यही सब बात करेंगे, इसके अलावा उनके पास कोई बात ही नहीं है।

वहीं किसानों की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि जो गैर संवैधानिक मांग को लेकर राजनीति खेली जा रही है। मेरा आंदोलनकारी अन्नदाताओं से निवेदन है कि देश के विकास में बाधा न बनें। आज हमारे किसानों का मनोबल बढ़ा हुआ है। अब से पहले मोदी से ज़्यादा किसी ने उनकी चिंता की हो, राजनीति का शिकार हमारा अन्न दाता किसान न हो, हम उनसे हाथ जोड़कर विनती करते हैं।

वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा नई पार्टी के गठन को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है। I.N. D. I.A गठबंधन को लेकर अनिल राजभर ने कहा कि कोई गठबंधन इन लोगों का नहीं है, चुनाव में ये एक दूसरे को गाली देते नजर आएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story