गोंड आदिवासी संघ की सभा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, बोले, मऊ सदर से पूरी ताकत के साथ उपचुनाव लड़ेगी भाजपा

वाराणसी। अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ द्वारा पटेल धर्मशाला, तेलियाबाग में आयोजित प्रबुद्ध जन संवाद सभा का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शामिल हुए। उन्होंने सरकार की ओर से आदिवासी समाज के हित में संचालित योजनाओं का उल्लेख किया। वही मऊ सदर मामले पर कहा कि बीजेपी पूरी ताकत के साथ उपचुनाव लड़ेगी और एकतरफा जीत हासिल करेगी।
सभा में मौजूद विभिन्न सामाजिक संगठनों, गोंड महासभा और राष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अनुसूचित जनजातियों एवं पिछड़े वर्गों की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में समाज के वंचित वर्गों को योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है।
मंत्री ने गोंड महासभा के अध्यक्ष गुलस्थी और अन्य राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों का वाराणसी आगमन पर स्वागत करते हुए कहा, "काशी की धरती पर आप सभी का अभिनंदन करता हूं। यह संवाद सभा सामाजिक समरसता और संगठन के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मुझे इस सभा में आमंत्रित कर जो सम्मान दिया गया, उसके लिए मैं संगठन का आभार प्रकट करता हूं।"
मीडिया से बात करते हुए मंत्री अनिल राजभर ने मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी के दोषी करार दिए जाने के मामले में भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्पष्ट कहा, "जिसकी जैसी करनी, वैसी भरनी। न्यायालय के निर्णय का हम सम्मान करते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जब भी उपचुनाव की घोषणा होगी, भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से अपना उम्मीदवार उतारेगी और एकतरफा जीत दर्ज करेगी।
ओमप्रकाश राजभर के गठबंधन से जुड़े सवाल पर मंत्री राजभर ने कहा, "वे हमारे सहयोगी दल के प्रमुख हैं। उन्हें उचित मंच पर अपने विचार रखने का अधिकार है। पार्टी जो भी निर्णय लेगी, हम सभी उसका पालन करेंगे।" सभा में कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।