बनारस का पहचान पत्र दिखाकर कोई भी काशीवासी कर सकता है अलग द्वार से बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन, मंदिर प्रशासन ने शुरू की तैयारी

kashi vishwanath darshan
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर में काशीवासियों के अलग द्वार से दर्शन की मांग अब रंग लाने लगी है। मंदिर प्रशासन के ओर से इसकी तैयारियां की जा रही हैं। इसकी जानकारी मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने वीडियो जारी कर के दी। 

विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि काशीवासियों को अलग द्वार से एंट्री देने की तैयारी शुरू की जा रही है। उन्हें गेट नं० 4 के बगल से मंदिर परिसर में प्रवेश कराया जायेगा। बताया कि इसका निर्णय मार्च में ही बैठक में लिया गया था। काशीवासियों को भीड़ में लगकर दर्शन न करना पड़े, इसके लिए वयवस्था की जा रही है। 

विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि अभी इसका ट्रायल शूरू किया जा रहा है। जिसके तहत नेमी दर्शनार्थियों को अलग दर्शन कराया जायेगा। इसके सफल होने पर आम दर्शनार्थियों को भी इसका लाभ दिया जायेगा। गेट नं०4 के बगल वाले रास्ते से से काशी का कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड या पहचान पत्र दिखाकर दर्शन कर सकता है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story