वाराणसी में चलती बस में लगी आग, मचा हड़कंप, सुरक्षित निकाले गए यात्री 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना के महेशपुर के समीप चलती बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस धू-धूकर जलने लगी। पुलिस ने तत्परता दिखाई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि, अग्निकांड में बस पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। 

नले

शुक्रवार की भोर में बस नम्बर UP62AT 7070 से झारखंड के दुमका से करीब 70 दर्शनार्थियों को लेकर भारत भ्रमण के उद्देश्य से अयोध्या से होते हुए वाराणसी आ रही थी। महेशपुर के पास चलती बस में अचानक आग लग गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी तो बस को रुकवाया। एक ट्रक में भी आग लग गई और वह भी धू-धूकर जल गया। 

 नले

बस से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं अग्निशमन की टीम को घटना की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई, लेकिन तब तक बस जलकर नष्ट हो गई। संयोग अच्छा था कि कोई जनहानि नहीं हुई, वरना देर होती तो गाजीपुर जैसी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story