‘यूपी में नौकरशाही बेलगाम’ अजय राय का CM योगी को लेकर किया दावा बीजेपी में मचा देगा हलचल

ajay rai vs cm yogi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। NEET परीक्षा में अनियमितता को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार व NTA पर लगातार हमलावर है। इसी बीच यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नीट पर एक बयान ने हलचल मचा दी है। 

अजय राय ने रविवार को NEET पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, ''70 सालों के कांग्रेस के शासनकाल में कभी परीक्षा लीक नहीं हुई। केंद्र सरकार ने पूरा सिस्टम कोलेप्स कर दिया है। पेपर लीक की घटनाओं के तार गुजरात से जुड़े हुए हैं। गुजरात के नकल माफियाओं को फायदा पहुंचाने की कोशिश सरकार कर रही है।''

योगी आदित्यनाथ और गुजरात लॉबी के बीच छिड़ा युद्ध: अजय राय

अजय राय ने राजनाथ सिंह अटल बिहारी वाजपेई और वाराणसी के पूर्व विधायक श्याम देवराज चौधरी का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी में जो आगे बढ़ता है उसको ऊपर से काटने का काम कर दिया जाता है। योगी आदित्यनाथ और गुजरात के लॉबी के बीच में इस समय युद्ध छिड़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश में योगी सिर्फ नाम मात्र के मुख्यमंत्री हैं सारा काम गुजरात लॉबी करा रही है।

ajay rai

यूपी में नौकरशाही बेलगाम

अजय राय ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में बीजेपी के हार का कारण कार्यकर्ताओं का सम्मान न होना है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने सिर्फ कार्यकर्ताओं को इस्तेमाल किया और उन्हें छोड़ दिया है। उत्तर प्रदेश में नौकरशाही बेलगाम है। यूपी में न बीजेपी कार्यकर्ताओं की सुनी जा रही है ना ही मंत्री विधायकों की।

उपचुनाव को लेकर सपा-कांग्रेस तैयार 

कांग्रेस नेता अजय राय ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि कार्यकर्ता बीजेपी को पूरी तरह छोड़ चुके हैं। उपचुनाव को लेकर सपा के साथ सीटों का गठबंधन जल्द फाइनल होगा। हम इंडिया गठबंधन वाले उपचुनाव से लेकर विधानसभा और सभी चुनाव जनता के आशीर्वाद से जीतेंगे।

ajay rai

बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप 

नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि पेपर लीक की घटनाओं के तार गुजरात से जुड़े हुए हैं। साथ ही उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी गुजरात के नकल माफियाओं को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story