बनारस में अफसरशाही बेलगाम ! इधर VDA की कार्यवाही, उधर प्रशासनिक अधिकारी ने होटल मालिक को सिर से मारी टक्कर, वीडियो वायरल
विकास प्राधिकरण की कार्रवाई का नजारा होटल के मालिक मोहम्मद जाफर खान बेसुध हो गये। परिजन बार-बार अधिकारियों से कार्रवाई रोकने की गुहार लगाते रहे, लेकिन कार्रवाई नहीं रुकी। इस दौरान होटल मालिक व प्रशासनिक अधिकारियों में कुछ बहसबाजी भी हुई। जिसे लेकर काफी गहमागहमी का माहौल रहा।
इसी बीच इस कार्रवाई से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक अधिकारी होटल मालिक को सिर से मार रहे हैं। वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अधिकारियों को खरीखोटी सुना रहे हैं। फेसबुक, व्हाट्सएप्प आदि सोशल साइट्स पर लोग अधिकारियों पर तंज कसते नजर आये।
लोगों का कहना था कि बनारस में अफसरशाही बेलगाम है लेकिन हमने तो अराजकता का नजारा देखा। आज जब बनारस कोठी पर कार्रवाई हो रही थी कुछ अधिकारी शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए। कई लोग पहचान गए होंगे, ये एडीएम सिटी आलोक कुमार बताए गए हैं।
बता दें कि इस कार्रवाई को लेकर होटल के मालिक जाफर खान ने कोर्ट जाने की बात कही है, उन्होंने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया कि उनके मुसलमान होने की वजह से ऐसी कार्रवाई की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।