एग्जिट पोल के नतीजे से उत्साहित ज्ञानवापी व मथुरा के वादियों ने किया अनुष्ठान, बोले, काशी, मथुरा व पीओके के लिए जगी आस

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एग्जिट पोल के नतीजे से बीजेपी समर्थकों में खासा उत्साह है। ज्ञानवापी और मथुरा के वादियों ने सोमवार को महामृत्युंजय मंदिर में अनुष्ठान किया। इस दौरान महामृत्युंजय महादेव की विधिविधान से पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक किया गया। तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के लिए आशीर्वाद मांगा। 

नले

ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष के पैरोकार व मथुरा के वादी डा. सोहनलाल ने कहा कि इस बार 400 पार का लक्ष्य पूरा हो, इसलिए महामृत्युंजय मंदिर में रुद्राभिषेक किया जा रहा है। यदि एनडीए 400 पार का लक्ष्य पूरा करती है तो काशी, मथुरा और पीओके का उद्धार हो जाएगा। कहा कि वक्फ बोर्ड समाप्त हो जाएगा। वहीं 29 राज्यों में अल्पसंख्यक आयोग का भी खात्मा हो जाएगा। धर्म स्थल विधेय़क भी समाप्त हो जाएगा। 

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि काशी और मथुरा हमे मिल जाए। यदि मुस्लिम पक्ष इसे हमें नहीं लौटाता है तो हम अपने 30 हजार ध्वंस आराध्य स्थलों को वापस पाने के लिए कटिबद्ध हो जाएंगे। काशी और मथुरा के साथ पीओके का उद्धार हो, इसलिए बाबा का रुद्राभिषेक कर उनसे आशीर्वाद मांग रहे हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story