बनारस के नंबर 1 पतंगबाज बने बंटी और शुभम, मेयर और नगर आयुक्त ने किया पतंग प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान
वाराणसी। काशी की परंपरागत खेल संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने की दिशा में नगर निगम ने एक अहम पहल की है। नगर निगम के सभागार में आयोजित गरिमामय समारोह में महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने दो दिवसीय पतंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत गंगा की रेती पर आयोजित की गई थी, जिसमें देशी पतंगबाजी के हुनर ने सबका ध्यान खींचा।
गंगा की रेती पर दिखा पतंगबाजी का शानदार हुनर
प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत आयोजित इस दो दिवसीय पतंग प्रतियोगिता में वाराणसी के विभिन्न काइट क्लबों ने हिस्सा लिया। रोमांचक मुकाबलों के बाद बनारस काइट क्लब के बंटी और शुभम ने प्रथम स्थान, फायर काइट क्लब के समीर ने द्वितीय स्थान तथा एयर लाइन्स काइट क्लब ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के दौरान गंगा की रेती पर पतंगों की रंगीन छटा ने काशीवासियों को खासा आकर्षित किया।

विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्कार, 14 जनवरी को होगा वितरण
समारोह में महापौर ने विजेता खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए पुरस्कार राशि की घोषणा की। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 51 हजार रुपये, द्वितीय स्थान को 21 हजार रुपये और तृतीय स्थान पर रहने वाले क्लब को 11 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि 14 जनवरी को नगर निगम कार्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान चेक के माध्यम से वितरित की जाएगी।

परंपरागत खेलों के संरक्षण पर जोर
इस अवसर पर महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि काशी की पतंगबाजी केवल एक खेल नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विरासत है। इसे सहेजने और अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए भविष्य में पुरस्कार राशि में ऐतिहासिक वृद्धि की जाएगी, ताकि युवाओं का रुझान इस पारंपरिक खेल की ओर और बढ़े।

कार्यक्रम में कई गणमान्य रहे मौजूद
सम्मान समारोह में रोहनिया विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह औड़े, पतंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अजय शंकर तिवारी सहित नगर निगम के अधिकारी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन को काशी की खेल संस्कृति के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।

