चोलापुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बुलेट सवार युवक की मौत
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुलेट सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गोसाईपुर चौकी क्षेत्र में हुआ हादसा
यह दुर्घटना चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा गुरुवट के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर अचानक ऑटो से हुई टक्कर के बाद अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
बुलेट और ऑटो की हुई भीषण टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंधोरा थाना क्षेत्र के मरुई गांव निवासी बंधन यादव (पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश यादव), उम्र लगभग 26 वर्ष, अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। जैसे ही वह गुरुवट ग्राम सभा के पास पहुंचे, तभी उनकी बुलेट की सामने से आ रहे एक ऑटो से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बंधन यादव सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई
घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और ऑटो चालक से पूछताछ भी की जाएगी। युवा की असमय मौत से गांव और क्षेत्र में शोक की लहर है।

