गोली से घायल क्रिकेट कोच रामलाल यादव की दिल्ली में मौत

WhatsApp Channel Join Now

एक मई को डीएवी कालेज मैदान के पास मारी गई थी गोली

वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के डीएवी कालेज मैदान में पिछले दिनों जिस क्रिकेट कोच रामलाल यादव को गोली मारी गई थी उनकी शनिवार की सुबह मौत हो गई। 

coach

गौरतलब है कि रामलाल कबीरचौरा स्थित मंडलीय चिकित्सालय के पीछे के रहनेवाले थे। वह रोज डीएवी कालेज मैदान परिसर में बच्चों को क्रिकेट सिखाने जाते रहे। यह उनकी दिनचर्या में शामिल था। एक मई को वहां घात लगाकर पहले से मौजूद बदमाशों ने रामलाल को गोली मार दी और भाग गये। रामलाल यादव को पहले मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर परिजन उन्हें दिल्ली ले गये थे। वहीं इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। बता दें कि इस मामले में पिछले दिनों कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था।

आरोपितों में से एक व्यक्ति के पिता डीएवी कालेज में चपरासी थे। उसने पुलिस को बताया कि दशकों पूर्व रामलाल उसके परिवार की एक महिला से अवैध सम्बंध बनाते रहे। यहां तक कि उन्होंने उसके सामने भी ऐसा किया था। इसके बाद से वह प्रतिशोध की आग में जलता रहा। उस समय वह छोटा था इसलिए चुप रहा। बाद में बड़े होने पर उसने रामलाल को मारने की योजना बनाई। एक अधिवक्ता समेत चार लोगों को अपनी साजिश में शामिल किया और उन्होंने गोली मरवा दी। रामलाल की हत्या के पाचों आरोपित फिलहाल जेल में हैं। 
 

Share this story