वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के बैग में मिला कारतूस, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, की पूछताछ 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के पास से कारतूस मिलने पर हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ ने यात्री को रोक लिया। सुरक्षाकर्मियों ने उससे पूछताछ की। वहीं स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस यात्री से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

जौनपुर निवासी दीपेंद्र शर्मा नामक यात्री इंडिगो विमान से कोलकाता जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था। सुरक्षा जांच के दौरान जब सीआईएसएफ जवानों ने उसके हैंड बैग की स्कैनिंग की तो उसमें कारतूस बरामद हुआ। घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत यात्री को रोक लिया और विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी। बाद में उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।

इस घटना के बाद खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं और यात्री से पूछताछ का दौर जारी है। यह जांच की जा रही है कि आखिरकार कारतूस बैग में कैसे आया और इसके पीछे कोई संगठित साजिश या लापरवाही है। एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

17 अगस्त को एयर इंडिया के यात्री और आजमगढ़ निवासी अंकित कुमार राय के पास से लाइट मशीन गन (एलएमजी) का बट बरामद हुआ था। अंकित एयरपोर्ट पर अपने सामान के साथ एलएमजी का बट लेकर पहुंचा था। उस समय फूलपुर पुलिस, एलआईयू की विशेष टीम, एटीएस और आर्मी इंटेलिजेंस ने करीब आठ घंटे तक उससे पूछताछ की थी। बाद में यह पता चला कि अंकित गुजरात स्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री में स्पिन क्राफ्ट कंपनी का क्वालिटी मैनेजर है। बाद में उसे छोड़ दिया गया था।

Share this story