सड़कों पर अतिक्रमण करनेवालों पर गरजा बुलडोजर, कई दुकानदार थाने ले जाये गये 

buldojar

वाराणसी।  नगर निगम के प्रवर्तन द्ल, अतिक्रमण दस्ता और क्यूआरटी ने सोमवार को शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना से सर्किट हाउस, कचहरी चौराहा, होटल ताज, चौका घाट होते हुए नमो घाट तक और कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बुलडोजर के साथ सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी वरुणापार प्रमिता सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान तीन गाड़ी अतिक्रमण के सामान, ठेले आदि जब्त कर लिये गये। आठ ठेले वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया और कई ठेलेवालों को थाने ले जाया गया। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया है। 

buldojar

दस्ते ने शिवपुर क्षेत्र के गिलट बाजार से तरना तक सड़कों पर बिल्डिंग मैटेरियल के सामान रखने वालों को हिदायत दी। कुछ के गिट्टी, बालू व ईंट गाड़ी पर लादकर लेती गई। नो वेंडिंग जोन में ठेले लगानेवालों के नाम, पते नोटकर उनकी फोटो खिचकर प्रशासनिक कार्यवाही के लिये भेजा गया। जी-20 सम्मेलन के निरीक्षण बिंदुओं पर कचहरी चौराहे पर अतिक्रमण हटाए गए। सिद्धगिरी बाग स्थित भारतीय शिशु मंदिर विद्यालय के पास भवन निर्माण सामग्री रखने की शिकायत पर टीम पहुंची।

buldojar

अतिक्रमण करनेवाले को कड़ी हिदायत दी गई। ध्वनी विस्तारक यंत्र से सभी निर्माणाधीन भवन स्वामियों को अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। सुन्दर पुर स्थित लान के बगल में प्रज्ञा नगर कॉलोनी मार्ग पर अवैध कब्जे की शिकायत पर कार्रवाई की गई। मार्ग पर रखे ईंटों को हटवा कर खाली करवाया गया। इसके साथ ही अतिक्रमण करनेवाले और प्लास्टिक की थैलियां रखनेवालों से 12,400 रूपये जुर्माना वसूला गया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story