वाराणसी में दूसरे दिन भी नालों पर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों से वसूला जुर्माना, मची खलबली

वाराणसी। नगर निगम की ओर से नालों से अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को सारनाथ जोन और आदमपुर जोन में बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने कई स्थानों पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया और अतिक्रमणकारियों से कुल 75,000 जुर्माना भी वसूला।
सारनाथ जोनल अधिकारी अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व में पहड़िया चौराहा से लेकर रौनाबेला मार्ग तक नालों पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को जेसीबी की मदद से हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमण करने वालों से 70,000 रुपये जुर्माना वसूला गया। नाले पर अतिक्रमण के कारण जल निकासी में रुकावट और जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिसे देखते हुए यह कार्रवाई बेहद जरूरी मानी गई।
आदमपुर जोन में जोनल अधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्र के नेतृत्व में गोलगड्डा से आदमपुर थाना तक के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया। इस जोन में 5,000 रुपये जुर्माना वसूला गया। यह अभियान स्थानीय पुलिस बल और नगर निगम के कर्मचारियों की मौजूदगी में शांति से संपन्न हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम की ओर से दो जून को भेलूपुर जोन, चार जून को दशाश्वमेध व रामनगर जोन, पांच को ऋषि मांडवी व वरुणापार जोन, छह को भेलूपुर जोन व नगवां सब जोन, नौ को सारनाथ व वरुणापार जोन, 10 को आदमपुर जोन, 11 को दशाश्वमेध व ऋषि मांडवी जोन, 12 को रामनगर जोन और 13 को भेलूपुर जोन में अतिक्रमण हटवाया जाएगा।